विदेश

जेलेंस्की ने लड़ाकू विमान देने और यूक्रेन के हवाई मार्ग को नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग दोहराई

वाशिंगटन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कनाडा के सांसदों से रूस की सेना से बचाव के लिए लड़ाकू विमान (fighter plane) उपलब्ध कराने की मांग की है।

जेलेंस्की Zelensky)  मंगलवार को कनाडा के सांसदों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। जेलेंस्की ने कनाडाई सांसदों से अपील की कि यूक्रेन के हवाई मार्ग को नो फ़्लाई ज़ोन घोषित किया जाना उनकी सुरक्षा के लिए अहम पहलू है। इसके लिए नाटो और अमेरिका पर दबाव बनाए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि आज उनके घर में आग लगी है, यही आग कल कनाडा के बड़े शहरों वैनकूवर, ओटावा और मोंट्रीयाल में लगती है तो क्या वे सुरक्षा की मांग नहीं करते।



जेलेंस्की बुधवार की सुबह नौ बजे अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के सदस्यों को भी वर्चुअली सम्बोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि जेलेंस्की की मिग-29 विमानों की मांग पर डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों का एक सशक्त समूह राष्ट्रपति जो बाइडेन पर दबाव बनाने में सहायक होगा।(हि.स.)

Share:

Next Post

तेल गोदाम में लगी भीषण आग, छह घंटे में सेना की मदद से पाया काबू

Wed Mar 16 , 2022
सागर । शहर के तिलकगंज (Tilakganj) इलाके में स्थित एक तेल गोदाम (oil warehouse) में लगी भीषण आग पर लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए सागर सहित सेना, बीना रिफाइनरी और जिलेभर की फायर ब्रिगेड लगी रहीं। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे तिलकगंज इलाके […]