img-fluid

गौशाला का निर्माण मंदिर निर्माण के पूरक है: रामेश्वर

October 20, 2020

संत नगर। रातीबड़ से सटी सरवर ग्राम पंचायत में 30 लाख से गौ शाला एवं 14 लाख की सड़क निर्माण कार्य का सोमवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भूमि पूजन किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते उन्होंने कहा कि गौ शाला का निर्माण मंदिर निर्माण के पूरक है जितना पुण्य मंदिर निर्माण से प्राप्त होता है उतना ही पुण्य गौ शाला निर्माण से प्राप्त होता है । गौ माता जिनमे 33 करोड़ देवी देवता वास करते है उनका देखभाल करना उनके खान पान की चिंता करना हर हिन्दू का दायित्व भी है धर्म भी है । शर्मा ने कहा कि देश भर में गौ सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के किसान पुत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग के बिना गौ शाला निर्माण असम्भव जैसा था। इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता रमेश वर्मा, बनवारी लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मेवाड़ा, मनोज कामबार, हेमन्त बिरथरिया, सरपंच लाल सिंह मीणा, संजय पाराशर, सुभाष शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Share:

  • प्राचीन झूलेलाल मंदिर में मना अद्र्ध चेण्टी चंड

    Tue Oct 20 , 2020
    संत नगर। उपनगर में थाने के सामने स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज का पावन पर्व अद्र्ध चैती (चेण्टी चंड) बडी श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबु रीझवानी एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माधू चांदवानी ने ज्योत प्रज्जवलित की इसके पश्चात उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओ ने भगवान झूलेलाल की पूजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved