भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्राचीन झूलेलाल मंदिर में मना अद्र्ध चेण्टी चंड

संत नगर। उपनगर में थाने के सामने स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज का पावन पर्व अद्र्ध चैती (चेण्टी चंड) बडी श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबु रीझवानी एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माधू चांदवानी ने ज्योत प्रज्जवलित की इसके पश्चात उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओ ने भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना की व भगवान झूलेलाल के भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर घनश्याम लालवानी, जेठानंद मंगतानी, हरीश मेहरचंदानी, माधव पारदासानी, गुलाब जेठानी, राम लेखवानी, अनिल टेकचंदानी, वासु गुलानी, प्रेम पठानी, अशोक वीधानी, नारी तनवानी, हीरो आडवानी, नानक लेखवानी, शिवनदास, मोहनलाल आसवानी, रमेश भारानी सहित कई धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे।

Share:

Next Post

राजधानी में आज और कल बारिश के आसार

Tue Oct 20 , 2020
भोपाल। वातावरण में नमी मौजूद रहने और दिन के तापमान में बढ़ोतरी के कारण प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार-बुधवार को भी भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग में बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान रविवार सुबह 8.30 बजे तक देपालपुर (इंदौर) में 75.3, […]