img-fluid

इंदौर भोपाल हाईवे पर ग्राम कोठरी में अनियंत्रित होकर कंटेनर पलटा, भीषण आग

November 04, 2022

  • चालक परिचालक सुरक्षित बड़ा हादसा टला आष्टा पुलिस मौके पर पहुंची नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने बुझाई आग

आष्टा। आज शाम इंदौर भोपाल हाईवे पर आष्टा सीहोर मार्ग पर कोठरी ग्राम के टर्न पर मार्ग से जा रहा है कंटेनर क्रमांक रू॥04 ्य 6417 अनवेलेन्स हो कर पलट गया तथा दीवार तोड़ कर नीचे जा गिरा । नीचे गिरने में डीजल टैंक में से निकले डीजल के कारण उसमें आग लग गई । आग ने अपना भीषण रूप ले लिया । घटना के तत्काल बाद चालक परिचालक को जन सहयोग से सुरक्षित निकाला गया। नगर परिषद कोठरी की फायरब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची तथा उसने आग पर काबू किया।



भीषण लगी आग के कारण आज एक बड़ा हादसा टल गया । घटना की सूचना मिलते ही पुष्पेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य पुलिसकर्मी, नगर परिषद कोठरी के कर्मचारी ग्राम के ग्रामीण जनों ने काफी सहयोग किया । टीआई पुष्पेंद्रसिंह राठौर ने बताया कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। चालक व अन्य को किसी तरह की किसी को कोई चोट नही आई है। नगर परिषद कोठरी की फायरब्रिगेड ने मोके पर पहुच आग पर भी काबू पा लिया। जला कंटेनर को बड़ी क्रेन से एक साइड किया जा रहा है ।

Share:

  • भगवान गरुड़ गोपाल को लगाया 56 भोग

    Fri Nov 4 , 2022
    पोरवाल समाज ने आँवला नवमी पर मनाया अन्नकूट महोत्सव महिदपुर। अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल समाज महिदपुर के द्वारा परम्परानुसार आँवला नवमी के पावन अवसर पर अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को प्रात: आचार्य द्वारा भगवान गरुड़ गोपाल का अभिषेक देवेन्द्र अनिता मजावदिया परिवार द्वारा करवाया गया। पण्डित गोविंद मुखिया द्वारा भगवान का श्रृंगार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved