आचंलिक

भगवान गरुड़ गोपाल को लगाया 56 भोग

  • पोरवाल समाज ने आँवला नवमी पर मनाया अन्नकूट महोत्सव

महिदपुर। अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल समाज महिदपुर के द्वारा परम्परानुसार आँवला नवमी के पावन अवसर पर अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को प्रात: आचार्य द्वारा भगवान गरुड़ गोपाल का अभिषेक देवेन्द्र अनिता मजावदिया परिवार द्वारा करवाया गया। पण्डित गोविंद मुखिया द्वारा भगवान का श्रृंगार किया गया। फूलों एवं विद्युत उपकरणों से मन्दिर परिसर को सजाया गया। समाजजनो द्वारा भगवान को विविध मिष्ठान्न व्यंजनों के पकवानो का 56 भोग लगाया गया। महिला मण्डल द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।


दोपहर में महिलाओं एवं युवतियों ने रंगारंग रांगोलिया बनाई। कार्यक्रम में समाज वरिष्ठ अरुण चौधरी, नागुलाल पोरवाल, लोकतंत्र सेनानी नरेन्द्र चौधरी , अध्यक्ष जगदीश पोरवाल, अशोक पोरवाल, कैलाश पोरवाल, अनिल चौधरी, दिलीप मजावदिया, सचिव प्रदीप पोरवाल, उमेश चौधरी, सुरेश पोरवाल, विजय चौधरी, राजकुमार पोरवाल, प्रहलाद पोरवाल, प्रकाश पोरवाल, संजय पोरवाल, देवेन्द्र मजावदिया, रमेश पोरवाल, शैलेष चौधरी, विजय पोरवाल, मनीष चौधरी, युवा संगठन के अध्यक्ष लोकेश पोरवाल, अतुल पोरवाल, गौरव मजावदिया, अभिषेक चौधरी, अंकित पोरवाल, ओमप्रकाश पोरवाल, शंशाक पोरवाल, मनीष पोरवाल, अर्पित पोरवाल, महिला मण्डल अध्यक्ष हीरामणी चौधरी, मनोरमा पोरवाल, रेखा फरकीया, ललिता मांदलिया, राजकुमारी चौधरी, कौशल्या मजावदिया, ललिता पोरवाल, पूष्पा पोरवाल, सुनिता चौधरी, कृष्णाबाई पोरवाल, किरण मजावदिया, मधु चौधरी, कपिला पोरवाल, कांता पोरवाल, सहित बड़ी संख्या में झारड़ा, महिदपुर रोड़, खारवा, क्षैत्र के समाजजन उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी स्वस्तिक चौधरी ने दी।

Share:

Next Post

धर्मांतरण के मामले में बीएमसी स्कूल पहुंची बाल संरक्षण आयोग की टीम

Fri Nov 4 , 2022
गंजबासौदा। ड्डमिशनरी संस्थाओं में किए गए धर्मातरण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एनसीपीसीआर उक्त मामले की लगातार जांच में लगा हुआ है। जिसमें एक के बाद चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। रायसेन, सागर के बाद विदिशा में भी मिशनरी संस्थाओं द्वारा व्यापक स्तर पर इस तरह के कार्य को बढ़ावा […]