देश

बिहार में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 1700 से अधिक केस


पटना। बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को राज्य में रिकॉर्ड 1742 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 23 हजार को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों  की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। शुक्रवार को जिन मामलों के बारे में बताया गया इनमें से 16 जुलाई को 901 और 841 की 15 जुलाई या उससे पहले जांच की गई थी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हजार 300 हो गई है। अब तक कुल 14997 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार से शुक्रवार के बीच कुल 10273 सैम्पल की जांच हुई थी। इस क्रम में पटना जिले में 99 मरीेजों की पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,245 हो गई है। राज्य में जो 1,742 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उनमें सबसे अधिक सीवान में 122, नालंदा में 105, पटना में 99, पश्चिमी चंपारण में 98, भागलपुर में 63 तथा मुंगेर में 58 लोग शामिल हैं। इस बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कार्यालय तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। उनके ऑफिस के 6 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें उनका सचिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर,  कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है। कोरोनावायरस के बाद सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं गया जिले में एक वीडियो समेत 42 कोरोनावायरस एंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार के अलावा मगध विश्वविद्यालय थाना के तीन पुलिसकर्मी के साथ ही डीएसपी भी कोरोनावायरस डीएसपी भी कोरोना वायरस पाए गए हैं।
उधर भागलपुर के कई बड़े अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिला अधिकारी डीएम डीडीसी और एडीएम के बाद अब कमिश्नर भी कोरोनावायरस हो गए गई हैं।  रिपोर्ट आने के बाद वह होम क्वारंटीन हैं। वहीं गोपालगंज में नगर परिषद के चेयरमैन समेत 29 लोग कोरोनावायरस मिले हैं। सिविल कोर्ट कर्मी, फेडरल बैंक,  ग्रामीण बैंक, सदर अस्पताल, सदर ब्लॉक में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है।  जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 596 हो गई है हालांकि अब तक 398 मरीज ठीक हो चुके।

Share:

Next Post

इराक में आईएस के हमले में सेना के उच्‍च कमांडर की मौत

Sat Jul 18 , 2020
बगदाद । इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने हमला कर इराकी सेना के एक शीर्ष कमांडर की हत्या कर दी। इराकी सेना के संयुक्त अभियान की कमान के मीडिया कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक तरमियाह क्षेत्र में आईएस के आतंकवादियों […]