बगदाद । इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने हमला कर इराकी सेना के एक शीर्ष कमांडर की हत्या कर दी। इराकी सेना के संयुक्त अभियान की कमान के मीडिया कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक तरमियाह क्षेत्र में आईएस के आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें सेना की 59वीं ब्रिगेड के कमांडर की मौत हो गयी। इराक के रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि तरमियाह क्षेत्र में अपनी ड्यूटी करने के दौरान कमांडर अली हामिद घैदन की मौत हो गयी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आईएस के इस हमले का करारा जवाब दिया जायेगा।
गुवाहाटी । कोविड केयर अस्पताल से इलाजरत कैदी ने भागने की कोशिश की है। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने की कई राउंड फायरिंग। इस घटना के चलते इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गुवाहाटी केंद्रीय कारागार में सजायाफ्ता 170 कैदियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए सोनापुर […]
वाशिंगटन । अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शन डिजीज के प्रमुख शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउसी ने कहा है कि करीब ढाई लाख अमेरिकी देश में होने वाले क्लीनिकल परीक्षण में शामिल होने को इच्छुक हैं। उन्होंने यह बात अमेरिकी सदन की विवादित सुनवाई के दौरान अधिकारियों के सवालों के जवाब […]
ब्रासीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 541 मौतें सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 94 हजार पार हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 25,800 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,733,677 हो गई है। […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बेदखल होने के बाद लगातार देश की आवाम तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. वह पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. ‘शरीफ परिवार’ पर देश को लूटने का आरोप लगा रहे हैं, वर्तमान हुकूमत को विदेशी ताकतों के हाथ की कठपुतली […]