विदेश

इराक में आईएस के हमले में सेना के उच्‍च कमांडर की मौत


बगदाद । इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने हमला कर इराकी सेना के एक शीर्ष कमांडर की हत्या कर दी। इराकी सेना के संयुक्त अभियान की कमान के मीडिया कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

वक्तव्य के मुताबिक तरमियाह क्षेत्र में आईएस के आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें सेना की 59वीं ब्रिगेड के कमांडर की मौत हो गयी। इराक के रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि तरमियाह क्षेत्र में अपनी ड्यूटी करने के दौरान कमांडर अली हामिद घैदन की मौत हो गयी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आईएस के इस हमले का करारा जवाब दिया जायेगा।

Share:

Next Post

गुवाहाटी : अस्पताल से कोरोना संक्रमित कैदी ने की भागने की कोशिश, पुलिस ने की फायरिंग

Sat Jul 18 , 2020
गुवाहाटी । कोविड केयर अस्पताल से इलाजरत कैदी ने भागने की कोशिश की है। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने की कई राउंड फायरिंग। इस घटना के चलते इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गुवाहाटी केंद्रीय कारागार में सजायाफ्ता 170 कैदियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए सोनापुर […]