देश राजनीति

कोरोना संक्रमित आप विधायक के हाथरस जाने पर कार्रवाई करें केजरीवाल : आदेश गुप्ता

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद दिल्ली के कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह के अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ हाथरस जाने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कड़ा प्रहार किया है और इसको राजनीतिक हित साधने के लिए गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करार दिया है। इस कृत्य के लिए गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विधायक कुलदीप सिंह के खिलाफ महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की मांग की है।

गुप्ता ने कहा कि विधायक सिंह ने खुद ही 29 सितम्बर को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से लोगों को दी और वह हाथरस में राजनीतिक प्रपंच करते नजर आये। गुप्ता ने कहा कि अपने इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से विधायक कुलदीप सिंह ने संभवतः हजारों लोगों तक कोरोना संक्रमण फैलाया होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के पार

Tue Oct 6 , 2020
नई दिल्‍ली। टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। आईटी सेक्‍टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस को ये उपलब्धि सोमवार को कारोबार के दौरान हासिल हुई। इसके साथ टीसीएस 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को छूने वाली दूसरी भारतीय कंपनी बन गई है। इससे पहले […]