img-fluid

कोरोना पाज़िटिव महिला अस्पताल से हुई लापता, मुरैना मे मिली

October 22, 2020


नई दिल्ली। एक ओर जहां लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाने और सुरक्षा के उपाय करने की जरूरत है, वहीं एक कोरोना पॉजिटिव महिला दिल्ली से मध्य प्रदेश जा पहुंची। राजधानी दिल्ली के AIIMS से जब उसके लापता होनी की रिपोर्ट लिखाने महिला का पति थाने पहुंचा, तो उसके बाद जांच में पता चला कि महिला मध्य प्रदेश के मुरैना में अपने ससुराल चली गई है।

नियमों की अनदेखी का केस दर्ज
इस दौरान वह सैकड़ों लोगों के संपर्क में आई होगी, जिससे उनको कोरोना संक्रमण का खतरा हो गया है। इसलिए ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ ही कोरोना संक्रमित होने पर नियमों की अनदेखी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला के 21 साल के पति ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं। दिल्ली के एक होटल में साफ-सफाई का काम करते हैं।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी निकली
बीती 18 अक्टूबर को उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी। अस्पताल में कोरोना की जांच हुई तो 19 को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट आने से पहले पति ड्यूटी चले गए थे, लेकिन जब पत्नी के पॉजिटिव आने की जानकारी मिली तो वह वापस अस्पताल पहुंचे। पत्नी अस्पताल में नहीं थी। घर आए तो पत्नी वहां भी नहीं मिली। पति ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसने तफ्तीश की तो पता चला कि 20 साल की पत्नी मुरैना में अपने ससुराल चली गई थी।

Share:

  • दुश्मनों की नींद उड़ाएगा भारत का 'संत', DRDO कर रहा एंटी टैंक मिसाइल के ट्रायल की तैयारी

    Thu Oct 22 , 2020
    नई दिल्ली। भारत 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी से ही दुश्मन के टैंक को मार गिराने में सक्षम एक नई एयर-लॉन्च मिसाइल डेवलप कर रहा है। इस पूरे मामले से परिचित अधिकारियों ने कहा कि यह महत्वपूर्ण ट्रायल दो महीने के भीतर किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में चीन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved