देश

Corona Return: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में भी बढ़े नए केस

मुंबई (Mumbai)। देश में कोरोना के नए केस (Corona new cases in country) एक बार फिर बढ़ते नजर (seen increasing) आ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में 42 केस (42 cases in Delhi) सामने आए थे तो अब महाराष्ट्र में 236 नए मामले (Maharashtra 236 new cases) सामने आए हैं. देश में कोविड-19 (Covid-19) के एक्टिव केस बढ़कर 5,915 (Active cases increased to 5,915) हो गए हैं।

महाराष्ट्र में आए 236 नए मामलों में से 52 राजधानी मुंबई में आए हैं. जबकि ठाणे शहर में 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मुंबई सर्कल में 109 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद पुणे में 69, नासिक में 21, कोल्हापुर और अकोला में 13-13 और औरंगाबाद में 10 और नागपुर में 2 केस सामने आए हैं।


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोनोवायरस के 236 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद राज्य में अब तक आ चुके संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 81,39,737 हो गया. इस दौरान किसी भी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 79,90,001 तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत पर है. पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त 1,308 एक्टिव केस बताएंगे।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कम से कम 3,834 स्वाब के नमूनों का परीक्षण किया गया. इसके बाद राज्य में अब तक हुए कुल परीक्षणों की संख्या 8,65,46,719 हो गई।

बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 8,65,46,719 सैंपल्स की जांच हुई है. कुल 81,39,737 संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 79,90,001 ठीक होकर लौट चुके हैं. वहीं, अब तक 1,48,428 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है।

बता दें कि भारत में COVID-19 के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 129 दिनों के बाद एक दिन में 1,000 से अधिक ताजा COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5,915 हो गए हैं. 24 घंटे के दौरान कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन लोगों की मौत के साथ कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई है. मरने वालों में एक-एक राजस्थान और महाराष्ट्र और एक मामला केरल से है।

Share:

Next Post

रिटायर्ड जज पर बयान देकर घिरे कानून मंत्री, कांग्रेस ने बताया 'डाकू', TMC ने मांगे सबूत

Mon Mar 20 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) का एक बयान (Controversial Statement) उनके लिए मुसीबत बनता दिख रहा है. विपक्षी दलों ने इस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा. दरअसल, एक कार्यक्रम में किरेन रिजिजू ने कहा था कि कुछ सेवानिवृत्त न्यायाधीश (retired judge), एक्टिविस्ट भारत विरोधी गिरोह […]