img-fluid

ब्राजील में अब तक कोरोना से 1.55 लाख लोगों की मौत

October 21, 2020

ब्रासीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 661 मरीजों की मौत हुयी है और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा 154,837 हो गया है। यह जानकारी ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देश में इस संक्रमण के 23,227 नये मामले दर्ज किये गये और संक्रमितों की कुल संख्या 52, 73,954 हो गयी।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर और इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका तथा भारत के बाद तीसरे स्थान पर है ।

यहां बतादें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं. दुनिया के 20 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज यहीं है और 20 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 54 हजार केस आए और 714 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 23 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 662 लोगों ने दम तोड़ा है।

Share:

  • IPL में लगातार दो शतक लगाने वाले पहला खिलाड़ी बना गब्बर

    Wed Oct 21 , 2020
    दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ मंगलवार को दुबई में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर शिखर धवन ने शतक जड़ा। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन का IPL में यह लगातार दूसरा शतक रहा। IPL में लगातार दो शतक जड़ने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। हालांकि उनका यह शतक बेकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved