भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ऑटो, ठेला चालकों का कोरोना टेस्ट शुरू

संत नगर। उपनगर में आम लोगों को कोरोनावायरस के दुष्परिणामों से बचाने के लिए स्वास्थ्य अमले द्वारा ऑटो चालकों व ठेले पर व्यवसाय करने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया है। बुधवार को डॉ. पूनम चंदनानी द्वारा ऑटो चालकों के कोरोना टेस्ट सैंपल लिए गए। यहां पर बुधवार को भी 3 कोरोना संक्रमित पेशेंट मिले थे। जानकार सूत्रों के अनुसार उपनगर में अभी तक 200 से अधिक कोरोना संक्रमित पेशेंट मिल चुके हैं तथा एक दर्जन लोग कोरोना संक्रमण के चलते काल के गाल में समा जा चुके हैं। जिला प्रशासन व यहां की सामाजिक संस्थाएं निरंतर लोगों से अपील कर रही हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से निकलते वक्त मास्क अवश्य पहिने तथा सैनिटाइजर व सोशल दूरी की अनिवार्यता का पालन करें।

Share:

Next Post

विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Thu Aug 27 , 2020
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के दोषी विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई 2017 को डिएगो डील के 40 मिलियन डॉलर बच्चों के एकाउंट में ट्रांसफर करने और सम्पत्ति का ब्योरा न देने के लिए दोषी माना था। विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट […]