बड़ी खबर

सावधान! Corona vaccination से पहले सामने आई फर्जी Co-Win साइट, सरकार ने किया सर्तक

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने 1 मार्च से शुरू हो रहे कोरोना वायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) के दूसरे चरण की शुरुआत से ठीक पहले शनिवार को एक फर्जी वेबसाइट (Fake Website) के प्रति लोगों को आगाह किया, जो आधिकारिक कोविन वेबसाइट (Co-Win Website) की प्रतिकृति दिख रही थी. इसी कोविन वेबसाइट के जरिए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) कराना होगा. केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 1 मार्च को कोविन 2.0 की शुरुआत होगी, जब टीकाकरण कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू होगा. लेकिन, उससे पहले एक फर्जी वेबसाइट सामने आने के बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि अपडेट के लिए सिर्फ मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर ( Official Twitter) हैंडल को ही फॉलो (Follow) करें.


Fake website और लिंक से रहें सावधान
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह की फर्जी वेबसाइट और ऐप के मामले सामने आए हैं, जिनके जरिए टीकाकरण (Vaccination) अभियान में छेड़छाड़ की कोशिश की गई है. लेकिन, पहले चरण में रजिस्ट्रेशन आंतरिक था और सीमित लोगों को रजिस्ट्रेशन के विकल्प उपलब्ध थे. अब सरकार ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सभी के लिए खोलने का फैसला किया है. ऐसे में लोगों को बिचौलिया, फर्जी वेबसाइट और लिंक के साथ ऐप्स (fake website, link and Application) से सावधान रहना होगा.

प्राइवेट अस्पतालों के लिए कीमत तय
बता दें 1 मार्च से शुरू हो रहे कोरोना वायरस टीकाकरण के दूसरे चरण में 45 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक और गंभीर बीमारियों वाले लोग टीकाकरण करा सकेंगे. अभियान को गति प्रदान करने के लिए सरकार ने इस चरण में निजी अस्पतालों (Private Hospital) को भी शामिल किया है, जहां 250 रुपये देकर वैक्सीन का टीका लगवाया जा सकेगा.

बीमारियों की सूची भी जारी
केंद्र सरकार (Center Government) ने प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन (Vaccine) की कीमत (Charge) को 250 तय कर दिया है. एक खुराक (Dose) के लिए टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को 250 रुपये देने होंगे. इसमें अस्पताल का सर्विस चार्ज भी शामिल (Service Charge included) है. सरकार ने इस प्रक्रिया के तहत उन अस्पतालों की सूची भी प्रकाशित की है, जहां कोरोना वायरस टीकाकरण कराया जा सकता है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से उन बीमारियों की सूची भी प्रकाशित की गई है, जिसके मरीज दूसरे चरण में वैक्सीन लगवा सकेंगे.

Share:

Next Post

Jharkhand : मां के धर्मांतरण से आहत बेटे ने किया Suicide, प्रार्थना के जरिए जिंदा करने की हुई घंटों कोशिश

Sun Feb 28 , 2021
चतरा। झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिले (Chatara District) में जोरी-वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र स्थित कटैया पंचायत (Kaitya Panchayat)  के पन्नाटांड रविदास टोला में अपने परिजनों के द्वारा ईसाई धर्म (Christian Religion) अपनाने की बात से आहत होकर बेटे ने कुएं में कूदकर जान दे दी। दरअसल पन्नाटाड रविदास टोला के कमलेश दास के एक 14 […]