खेल

कोरोना वायरस ब्रेक के बाद पहली बार कोर्ट पर दिखेंगी साइना, सिंधु

नई दिल्ली। भारत की टॉप महिला शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल कोरोनावायरस ब्रेक के बाद पहली बार कोर्ट पर वापसी करती हुई नजर आएंगी। 

उल्लेखनीय है कि, ओलंपिक क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने आगामी तीन टूर्नामेंटों के लिए आठ सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसमें सिंधु और साइना भी शामिल हैं। 

सिंधु और साइना के अलावा इस टीम में बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, सात्विक रेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी शामिल हैं, जोकि 12 से 17 जनवरी तक योनेक्स थाईलैंड ओपन में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। 

इसके बाद टोयोटा थाईलैंड ओपन (जनवरी 19-24) और प्रतिष्ठित एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल होगा, जोकि 27-31 जनवरी के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

मार्च में कोरोनवायरस के प्रकोप के बाद खेल जगत में खलबली मच गई थी, जिसके परिणामस्वरूप कई टूर्नामेंट रद्द या स्थगित कर दिए गए थे। बता दें कि,  ऐसा पहली बार होगा जब श्रीकांत के अलावा कोई  शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मार्च के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा।

पूर्व विश्व नंबर एक श्रीकांत ने अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में वापसी की थी, जहां उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। 

Share:

Next Post

सोना वायदा में भारी उछाल, जबरदस्त तेजी से चांदी रिकॉर्ड स्तर के करीब

Mon Dec 21 , 2020
नई दिल्ली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव सोमवार सुबह 1.30 फीसद या 652 रुपये की तेजी के साथ 50,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 वायदा के सोने का भाव इस समय 1.35 फीसद या 681 रुपये की बढ़त के साथ […]