• img-fluid

    लखनऊ के पानी में मिला Corona Virus, मचा हड़कंप

  • May 26, 2021

    लखनऊ। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की दूसरी लहर(Second Wave) के बीच राज्य सरकार निपटने के इंतजाम में जुटी थी वहीं अब यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सीवेज के पानी(sewage water) में कोरोना वायरस(Corona Virus) की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. लखनऊ के पीजीआई (Lucknow PGI) ने पानी के सैंपल की जांच की. जिसके बाद पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. पीजीआई माइक्रोबायोलॉजी विभाग (PGI Microbiology Department) के प्रमुख (HOD) डॉ. उज्ज्वला घोषाल (Dr. Ujjwala Ghoshal) ने बताया कि आईसीएमआर(ICMR)-डब्लूएचओ(WHO) द्वारा देश में सीवेज सैंपलिंग शुरू की गई. इसमें यूपी (Uttar Pradesh) में भी सीवेज के नमूने लिए गए है.



    एसजीपीआई लैब में आये सीवेज सैंपल के पानी में वायरस की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि लखनऊ में खदरा के रूकपुर, घंटाघर व मछली मोहाल के ड्रेनेज से सीवेज सैंपल लिए गए थे. यह वह स्थान है जहां पूरे मोहल्ले का सीवेज एक स्थान पर गिरता है. 19 मई को इस सैंपल की जांच की गई तो रूकपुर खदरा के सीवेज के सैंपल में कोरोना वायरस पाया गया है. पूरी स्थिति से आईसीएमआर और डब्ल्यूएचओ को अवगत करा दिया गया है. घोषाल ने बताया कि अभी यह प्राथमिक अध्ययन है। भविष्य में इस पर विस्तार से अध्ययन किया जाएगा.
    डॉ उज्जवला घोषाल ने बताया कि कुछ समय पहले पीजीआई के मरीजों में अध्ययन किया गया था उस वक्त यह पाया गया था कि मल में मौजूद वायरस पानी में पहुंच सकता है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कोरोना वायरस से पीड़ित तमाम मरीजों के स्टूल (मल) से सीवेज तक कोरोना वायरस पहुंचा हो. कई अन्य शोध पत्रों में भी यह बात सामने आई है कि 50 फ़ीसदी मरीजों के स्टूल के वायरस सीवेज तक पहुंच जाते हैं.
    डॉ उज्ज्वला घोषाल ने बताया कि सीवेज के जरिए नदियों तक पानी पहुंचता है. ऐसे में यह आम लोगों के लिए कितना नुकसान देह होगा इस पर अध्ययन किया जाना बाकी है.

    Share:

    Suhana Khan को ट्विटर पर मिला शादी का प्रपोजल, जानें किंग खान की बेटी का रिएक्‍शन

    Wed May 26 , 2021
    मुंबई। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अभी तक बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बनाई है, लेकिन अभी से सोशल मीडिया पर उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग(Fan following) है. हाल ही में 21 साल की हुईं सुहाना खान (Suhana Khan) को एक ट्विटर यूजर ने शादी का प्रस्ताव (Marriage Proposal) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved