विदेश

अमेरिका में कोरोना से दिनो दिन हालत खराब, अब तक 2.30 लाख से अधिक लोगों की मौत


वॉशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) वायरस (COVID-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America)  में इसके संक्रमण से 2.30 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 91 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,30,320 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 91 लाख को पार कर 91,11,013 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजसीर् और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,511 लोगों की मौत हुई है। न्यूजसीर् में अब तक 16,350 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 17,656 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी तरह से टेक्सास में इसके कारण 18,464 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 16,761 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स तथा इलिनॉयस में करीब 10 हजार जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

Birthday Special: पद्मिनी कोल्हापुरे को ऑडियंस ने दिया था बोल्ड एक्ट्रेस का टैग

Sun Nov 1 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी रविवार को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। पद्मिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र में कर दी थी। उन्होंने महज 5 साल की उम्र में पहली बार कैमरा फेस किया था और 20 साल की होने से पहले तक वह कई ऐसे बोल्ड […]