देश

देश का पहला सेंट्रलाइज्ड एसी Railway terminal उद्घाटन के लिए तैयार, मिलेंगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं

नई दिल्ली । देश का पहला पूर्ण वातानुकूलित सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु में बनकर तैयार हो गया है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर सेंट्रलाइज्ड एसी, वीआईपी लॉन्ज और डिजिटल रियल टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेसन सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को देश के पहले एसी रेलवे टर्मिनल की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है। गोयल ने ट्वीट संदेश में कहा कि सबसे अग्रणी सिविल इंजीनियरों में से एक भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर बना बेंगलुरु में भारत का पहला केंद्रीयकृत एसी रेलवे टर्मिनल जल्द ही चालू होने के लिए तैयार है।


दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) के अनुसार, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु के बप्पनहल्ली क्षेत्र में स्थित है। टर्मिनल में सात प्लेटफार्म, तीन सक्षम लाइनें और तीन पिट लाइनें हैं। यह टर्मिनल पूरी तरह कवर होने के साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर सेंट्रलाइज्ड एसी, वीआईपी लॉन्ज और डिजिटल रियल टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेसन सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

314 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित यह टर्मिनल 4,200 वर्गमीटर में फैला हुआ है। रोजाना स्टेशन से 50 ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है।

Share:

Next Post

नाश्ते में इन 6 चीजों को खाने से तेजी से बढ़ता है वजन

Sat Mar 13 , 2021
नई दिल्ली। फिटनेस पाने के लिए लोग क्या-क्या जतन करते हैं। कई सर्वे के अनुसार आप शरीर पर चर्बी होने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में आपको बैली फैट कम करने के साथ फिट रहने की कोशिश करनी चाहिए। खुद को फिट रखने में ब्रेकफॉस्ट का भी अहम रोल होता […]