बड़ी खबर व्‍यापार

देश का औद्योगिक उत्पादन फरवरी महीने में 1.7 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था (economy) के र्मोचे पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) (Index of Industrial Production (IIP)) फरवरी 2022 में 1.7 फीसदी बढ़ा है, जबकि जनवरी में यह वृद्धि दर 1.3 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।


एनएसओ ने एक बयान में बताया कि खनन एवं बिजली क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन की वजह से फरवरी, 2022 में आईआईपी 1.7 फीसदी बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि आलोच्य महीने में 0.8 फीसदी रही। वहीं, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में फरवरी, 2021 में 3.2 फीसदी की गिरावट आई थी, जबकि पिछले वर्ष दिसंबर में आईआईपी ग्रोथ 10 महीने के निचले स्तर 0.4 फीसदी पर आ गई थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-फरवरी के दौरान औद्योगिक वृद्धि दर 12.5 फीसदी रही है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसमें 11.1 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं, विनिर्माण क्षेत्र में 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) के दौरान रिकॉर्ड 12.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसमें 12.5 फीसदी की गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के तीन नए मामले, 23 दिन से कोई मौत नहीं

Wed Apr 13 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के तीन नये मामले (Three new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 12 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 10 लाख 41 हजार 212 मामले दर्ज हो चुके हैं। राज्य में लगातार […]