मनोरंजन

कोर्ट ने भेजा Bobby Deol और Prakash Jha को नोटिस

जयपुर। बॉबी देओल और फिल्म निर्माता प्रकाश झा दोनों को जोधपुर की अदालत ने आश्रम वेब सीरीज़ के ख़िलाफ़ उनके यहाँ दर्ज एक मामले में नोटिस जारी किया है. इस केस की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी. हाल ही में प्रकाश झा द्वारा ‘आश्रम’ नाम की वेब सीरीज बनाई गई है जो की बहुत अधिक लोकप्रिय भी हुई है और अभिनेता बॉबी देओल के करियर का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है, आपको बता दे की अब इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो गया है। 

जिला और सेशन कोर्ट में रविंद्र जोशी की अदालत ने यह आदेश वकील कुश खंडेलवाल की याचिका पर दिया हैं.वैसे अभी मामला यही तक है क्यूंकि कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश देने से इनकार किया है। 

आपत्ति करणी सेना ने जताई थी
इस सीरीज को लेकर कुछ लोगों और संगठन ने आपत्ति भी जताई जैसे ट्रेलर के ‘आपत्तिजनक सीन्स’ के आधार पर करणी सेना ने इस शो पर रोक लगाने की मांग की थी हालाँकि सीरीज दर्शकों में काफी चर्चित रही है पर करणी सेना की तरफ से ‘आश्रम’ वेब सीरीज के टाइटल में जो ‘डार्क साइड’ जोड़ा गया है उसे लेकर आपत्ति जताई गयी है । 

करणी सेना के महामंत्री (मुम्बई) सुरजीत सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया की “आश्रम शब्द हिंदूओं के लिए आस्था का विषय है और हिंदू धर्म में आश्रम की परंपरा का विशेष महत्व है और लोगो का मानना है की दूसरे सीजन के ट्रेलर में दिखाई गयीं चीजों से लोगों में यह धारणा बनेगी की देशभर के तमाम आश्रमों में इस तरह के बेबुनियाद काम होते हैं। 

लीगल नोटिस  जो की करणी सेना द्वारा भेजा गया है ,इसमें शो के मेकर्स पर हिंदू धर्म में आस्था रखनेवाले तमाम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है . सुरजीत सिंह कहते हैं, “आखिर उन्होंने कौन-से बाबा को आधार बनाकर यह वेब सीरीज बनाई है ये स्पष्ट रूप से बताना चाहिए और वे इस शो में किस आश्रम के काले सच को उजागर करना चाहते हैं ये भी बताना चाहिए क्यूंकि इसको महज काल्पनिक कहानी नहीं बताया जा सकता है।  

Share:

Next Post

शहडोल में नहीं थम रहा मासूमों की मौत का सिलसिला, दो और बच्चों ने तोड़ा दम

Mon Dec 14 , 2020
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में बच्चों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां मासूमों की मौत का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह एसएनसीयू व पीआईसीयू वार्ड में दो ओर मासूमों की मौत हो गई। आज हुई मौतों को लेकर […]