जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

शहडोल में नहीं थम रहा मासूमों की मौत का सिलसिला, दो और बच्चों ने तोड़ा दम

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में बच्चों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां मासूमों की मौत का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह एसएनसीयू व पीआईसीयू वार्ड में दो ओर मासूमों की मौत हो गई। आज हुई मौतों को लेकर अब तक अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई है। 
जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के चंदनिया की 4 माह की बच्ची और सेमहरिया देवगई की 3 माह की बच्ची की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां 17 दिनों में 23 बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि शहडोल जिला अस्पताल में लगातार बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार में हडक़ंप मचा दिया है। सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडे ने बच्चों की मौत के पीछे निमोनिया को कारण बताया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने मामले में जांच के सख्त निर्देश दिए थे। वहीं बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों की क्लास लगाई थी। बावजूद मौत का मामला थम नहीं रहा है। इस दौरान मौत के आंडक़ों को छुपाने का भी खुलासा हुआ था।

 

Share:

Next Post

महाराष्ट्रः कंगना रनौत के विरुद्ध विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश

Mon Dec 14 , 2020
मुंबई । शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने विधानसभा में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और मीडिया के विरुद्ध नाहक बदनाम करने को लेकर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है। विधानभवन में प्रताप सरनाईक ने कहा कि कंगना रनौत ने उनके घर पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिलने की अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया। […]