
नई दिल्ली। WPL 2026 Updated Points Table: एशले गार्डनर (Ashley Gardner)की अगुवाई वाली गुजरात जाएंट्स(Gujarat Giants) ने गुरुवार, 22 जनवरी को डब्ल्यूपीएल 2026 (WPL 2026)के 14वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriors)को 45 रनों से पटखनी दी। गुजरात जाएंट्स की टीम इस जीत के साथ WPL 2026 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। GG की जीत (GG’s victory)से 2 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को नुकसान हुआ है। हरमनप्रीत कौर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। MI टूर्नामेंट में अपनी लय खो चुकी है, उन्हें पिछले तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत का पंजा लगाकर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
गुजरात जाएंट्स ने अभी तक WPL 2026 में 6 मैच खेले हैं, तीन में उन्हें जीत मिली है वहीं इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। GG के खाते में कुल 6 पॉइंट्स है। वहीं मुंबई ने भी अभी तक 6 मैच खेल लिए हैं, मगर उन्हें सिर्फ 2 ही मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, वहीं 4 मैच टीम हारी है। मुंबई को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो बचे दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।
बता दें, WPL प्लेऑफ में कुल तीन टीमें कदम रखती है। पॉइंट्स टेबल की टॉपर सीधा फाइनल में प्रवेश करती है, वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होता है।
WPL 2026 पॉइंट्स टेबल
टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 5 0 0 10 +1.882
गुजरात जाएंट्स 6 3 3 0 6 -0.341
मुंबई इंडियंस 6 2 4 0 4 +0.046
दिल्ली कैपिटल्स 5 2 3 0 4 -0.586
यूपी वॉरियर्स 6 2 4 0 4 -0.769
कैसा रहा GG vs UPW मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जाएंट्स की टीम ने सोफी डिवाइन की फिफ्टी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बोर्ड पर लगाए। बेथ मूनी ने 38 रनों की पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी यूपी की टीम कभी रनचेज में नहीं दिखी। फोबे लिचफील्ड 32 रनों के साथ टीम की हाईएस्ट स्कोरर रहीं, वहीं क्लो ट्राइटन ने 30 रन बनाए। यूपी की 8 बैटर सिंगल डिजिट पर आउट हुईं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved