
जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्रातंर्गत दुर्गा नगर काली मंच के समीप देशी कट्टा व कारतूस लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को क्राईम ब्रांच की टीम ने ग्वारीघाट पुलिस के साथ मिलकर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
ग्वारीघाट टीआई विजय कुमार परस्ते ने बताया कि बीती रात क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि काली मंच दुर्गा नगर के पास एक युवक अवैध रूप से देशी कट्टा अपनी पेंट की कमर मे फसा कर रखकर, कोई घटना करने की फिराक में बैठा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी। जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति काली मंच के पास खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम पप्पू उर्फ नितेश विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गानगर ग्वारीघाट का बताया। जिसके पास से पुलिस ने 12 बोर का देशी कट्टा व कारतूस जप्त करते हुए उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved