img-fluid

तीन दिन में खत्म हो जाएगा Remdesivir Injection का संकट

April 13, 2021

  • मुख्यमंत्री ने कहा मास्क से चेहरा और घर में पैर लॉक कर लें तो लॉकडाउन की जरूरत नहीं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) का संकट समाप्त हो जाएगा। प्रदेश में ऑक्सीजन (Oxygen) की पर्याप्त व्यवस्था है, प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) क्रय के निर्देश दे दिए गए हैं, शीघ्र ही दो हजार कंसंट्रेटर (concentrator) की व्यवस्था होगी। आकस्मिक व्यवस्था के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) खरीदे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन (Lock down) परिस्थिति का समाधान नहीं है। लॉकडाउन (Lock down) से बेहतर तो है कि यदि चेहरा लॉक हो जाए हम मुंह पर मास्क लगा लें और पैर भी लॉक हो जाएं अर्थात हम घर से अनावश्यक ना निकलें तो लॉक डाउन (Lock down) की स्थिति ही निर्मित नहीं होगी। मुख्यमंत्री चौहान ने अपील की कि सभी लोग मास्क (Mask) लगाने, आवश्यक दूरी बनाए रखने तथा अनावश्यक भीड़ न लगाने जैसी सावधानियों का पालन करें।

दवा व आवश्यक उपकरण की कमी नहीं होगी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री, जिला प्रशासन, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं से मिलकर इस संकट से निपटने के लिए मैदानी स्तर पर कार्य करेंगे। राज्य सरकार अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की दिशा में निरंतर सक्रिय है। कहीं पर भी दवा व आवश्यक उपकरणों की कमी नहीं होने दी जाएगी। शासकीय के साथ-साथ निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जा रहा है। बड़े शासकीय भवनों को अस्पताल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी निजी क्षेत्र को दिया गया है।

संक्रमण रोकने में प्रभावी होगा जनता Curfew
जिलों के आपदा प्रबंधन समूह अपने स्तर पर जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय ले रहे हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि जनता स्वयं कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गंभीर है। स्थानीय स्तर पर आपसी सहमति से लगाया गया जनता कर्फ्यू और आवागमन तथा बाजार संचालन पर प्रतिबंध संक्रमण रोकने में अधिक प्रभावी होंगे।

एक क्लिक पर मिलेगी बेड की जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिये सभी माकूल व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। इन व्यवस्थाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिये विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। एनएचएम द्वारा तैयार की गई वेबसाइट पर प्रत्येक जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या, आइसोलेशन बेड्स, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स और आईसीयू एवं एचडीयू बेड्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी क्यू.आर. कोड को स्केन कर भी प्राप्त की जा सकती है। चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये ‘मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क, किल-कोरोना’ अभियान की गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 से जुड़ी अफवाहों से सावधान रहें, अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही अफवाह फैलाएँ।

Share:

  • आ गया BSNL का नया 249 रुपये वाला प्लान, मिलेगा Double Data और Free Calling

    Tue Apr 13 , 2021
    नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigal Limited (BSNL) ग्राहकों को लुभाने का कोई चांस नहीं छोड़ रही है। मोबाइल रिचार्ज प्लान्स और इंटरनेट डेटा के गला काट कंपीटिशन के बीच BSNL एक और जबर्दस्त रिचार्ज प्लान लेकर आ गई है। BSNL ने हाल ही में एक 249 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved