टेक्‍नोलॉजी

आ गया BSNL का नया 249 रुपये वाला प्लान, मिलेगा Double Data और Free Calling

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigal Limited (BSNL) ग्राहकों को लुभाने का कोई चांस नहीं छोड़ रही है। मोबाइल रिचार्ज प्लान्स और इंटरनेट डेटा के गला काट कंपीटिशन के बीच BSNL एक और जबर्दस्त रिचार्ज प्लान लेकर आ गई है। BSNL ने हाल ही में एक 249 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स से Airtel, Jio और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों को जबर्दस्त टक्कर मिलने वाली है।

249 रुपये वाले प्लान में क्या है खास?
BSNL ने हाल ही में 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान में प्रीपेड ग्राहकों को रोजाना 2GB Data दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है। ऑफर यहीं खत्म नहीं होते। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। BSNL के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है। ये एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। बताते चलें इस First Recharge Coupon (FRC) को पिछले महीने ही प्रमोशनल ऑफर के तहत उतारा गया था। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए ही है जो अपने नंबर को पहली बार रिचार्ज करा रहे हैं।

दो महीने तक रिचार्ज से मुक्ति
BSNL के इस 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है। यानी ग्राहकों को एक बार रिचार्ज कराने पर दो महीने को दोबारा रिचार्ज की जरूरत नहीं है।

जल्द पूरे देश में शुरू होगी 4G सेवा
बताते चलें कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में 4G सेवा शुरू करने के लिए BSNL को अनुमति दे दी है। अब BSNL पूरे देश में 4जी सेवा उपलब्ध कराएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

फिर टली Board Exams, 15 June तक बंद रहेंगे आठवीं तक के School

Tue Apr 13 , 2021
नवोदय को छोड़कर प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्टल बंद रहेंगे भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) की वजह से महीने के आखिरी में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) फिर टल गई हैं। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) में परीक्षाएं टलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना […]