बड़ी खबर

5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया सीआरपीएफ ने, जबकि 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


नई दिल्ली । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 3 राज्यों में (In 3 States) अलग अलग ऑपेरशन के दौरान (During Different Operations) 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया (Arrested 5 Naxalites), जबकि 7 नक्सलियों (While 7 Naxalites) ने आत्मसमर्पण कर दिया (Surrendered) । सीआरपीएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई ।


सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को 5 नक्सलियों को पकड़ा गया और 7 ने 3 राज्यों में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में एक संयुक्त अभियान में सीआरपीएफ और पुलिस की टुकड़ियों ने तेलंगाना के चेरला पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र से 5 मिलिशिया को गिरफ्तार किया है।

आंध्रप्रदेश में 2 नक्सलियों ने सीआरपीएफ और आंध्र प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के सामने यतापाका में आत्मसमर्पण किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सुकमा में 4 नक्सलियों और चिंतागुफा में 1 नक्सली ने सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

सीआरपीएफ ने बताया कि नक्सली खतरे का मुकाबला करने के लिए बल ने अभियान चलाने, नक्सली आपूर्ति लाइनों को बंद करने, कोर क्षेत्रों में नए शिविरों की स्थापना करने और नक्सलियों से हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह करने की बहुआयामी रणनीति अपनाई है। यही वजह की उन्हें इसमें सफलता मिल रही है।

Share:

Next Post

महिला सशक्तीकरण एवम् बाल विकास विभाग से 100 से ज्यादा कर्मचारी हटाए गए उत्तराखंड में

Mon Dec 5 , 2022
देहरादून । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) महिला सशक्तीकरण एवम् बाल विकास विभाग में (In Women Empowerment and Child Development Department) तैनात (Deployed) 100 से ज्यादा कर्मचारियों (More than 100 Employees) को एक झटके में (In one fell Swoop) हटा दिया गया (Removed) । केंद्र सरकार की ओर से महिला सशक्तीकरण सुरक्षा व बचाव के लिए […]