बड़ी खबर व्‍यापार

111 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा क्रूड ऑयल, फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के भी दाम !

नई दिल्‍ली। Petrol Diesel Prices : रूस-यूक्रेन यु्द्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 111 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गयी है। ग्‍लोबल मार्केट में महंगे होते क्रूड ऑयल (crude oil) के बीच सरकारी तेल कंपनियों (state oil companies) ने भी आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले एक महीने से स्थिर हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए जारी किए गए रेट में दिल्‍ली, मुंबई सहित चारों महानगरों और देश के प्रमुख शहरों में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि जब तक क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल से कम हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। कच्‍चे तेल की कीमत अगर 110 डॉलर से ऊपर रहती है तो इसका बोझ सरकार, तेल कंपनियों और उपभोक्‍ताओं को मिलकर उठाना होगा. ऐसे में ब्रेंट क्रूड के भाव ग्‍लोबल मार्केट में आज 110 डॉलर के ऊपर पहुंचने के बाद पेट्रोल-डीजल के दोबारा महंगे होने की आशंका बढ़ गई है।



चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  •  दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
  •  मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
  •  चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
  •  कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी

  • नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  •  पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Share:

Next Post

बाबा केदार के कपाट खुले, PM मोदी के नाम से की गई पहली पूजा, शामिल हुए 10 हजार श्रद्धालु

Fri May 6 , 2022
केदारनाथ । ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर खोले गए। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) और पर्यटन-धर्मस्व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) भी मौजूद रहे। केदारनाथ धाम के कपाट […]