img-fluid

20 मई से Burhanpur जिले से शुरू होगा Curfew हटने का सिलसिला

May 18, 2021

  • 1 जून से प्रदेश में धीरे-धीरे दी जाएगी ढील

भोपाल। प्रदेश में एक महीने से ज्यादा समय के कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) (Corona Curfew Lockdown)) के बाद जल्द ही ढिलाई की शुरूआत हो जाएगी। कोरोना की संक्रमण (Infection) दर को देखते हुए 20 मई से बुरहानपुर (Burhanpur) जिले से कर्फ्यू  (Curfew) हटने की शुरूआत हो जाएगी। हालांकि पहले दिन पूरी तरह से ढील नहीं मिलेगी। धीरे-धीरे अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया होगी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) है। ऐसे में 1 जून से प्रदेश में कर्फ्यू (Curfew) की ढील मिलना शुरू हो जाएगी।
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा (Rajesh Rajora) ने बताया है कि प्रदेश के 52 जिलों में आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय बाद कलेक्टरों ने कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)  के आदेश धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता अंतर्गत जारी किए गए हैं। प्रदेश के 19 जिलों में 31 मई, 25 जिलों में 24 मई, पांच जिलों में 25 मई और 20 मई सुबह 6 बजे तक बुरहानपुर, 27 मई सुबह 7 बजे तक डिंडोरी एवं 29 मई की रात्रि तक इन्दौर में कोरोना कफ्र्यू रहेगा। डॉ. राजौरा ने बताया है कि 19 जिलों की विभिन्न क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, मुरैना, नीमच, शहडोल, उमरिया, देवास, आगर-मालवा, रायसेन, भिंड, बालाघाट, श्योपुर, सिवनी, सीहोर, विदिशा, मंडला और दमोह में आगामी 31 मई 2021की सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अलीराजपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, अनूपपुर और रतलाम में 25 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

अगले हफ्ते इन जिलों में मिल सकती है ढील
जिला आपदा प्रबंधन कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 24 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक भोपाल, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिंगरौली, सतना, सीधी, अशोकनगर, धार, मंदसौर, राजगढ़, टीकमगढ़, पन्ना, खरगोन, गुना, बड़वानी, शाजापुर, निवाड़ी, खंडवा, छतरपुर, झाबुआ, कटनी, हरदा और दतिया में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। यदि संक्रमण दर लगातार नीचे जाती है, तो इन जिलों में कर्फ्यू में ढील मिल सकती है। हालांकि भोपाल में कफ्र्यू आगे बढ़ाया जाएगा।

20 जिलों में 10 प्रतिशत से कम पाजिटिविटी
प्रदेश के 20 जिलों होशंगाबाद, देवास, विदिशा, बालाघाट, टीकमगढ़, मुरैना, छिंदवाड़ा, छतरपुर, श्योपुर, मंडला, गुना, आगर मालवा, बड़वानी, अशोकनगर, झाबुआ, निवाड़ी, भिण्ड, खण्डवा, बुरहानपुर तथा अलीराजपुर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से कम है।

प्रदेश में संक्रमण दज 9.1 पर आई
प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 5921 नए मरीज आए हैं और 11 हजार 513 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या घटक 88 हजार 983 रह गई है। प्रदेश की ग्रोथ रेड 1.1 फीसदी तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 12 फीसदी है। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 9.1 प्रतिशत रही। जो संक्रमण दल घटने के संकेत हैं। बुरहानपुर में संक्रमण दर 3 प्रतिशत रह गई है। वहां कोरोना कफ्र्यू में ढील मिल सकती है।

Share:

  • राजधानी Police को लुटेरों की चुनौती... तीन हजार जवानों की तैनाती के बीच दो से लूट

    Tue May 18 , 2021
    महिला और ठेकेदार को बनाया निशाना, दोनों आरोपी फरार भोपाल। राजधानी में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के चलते तीन हजार जवानों की चौकसी के बीच लुटेरों ने दो लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस (Police) को चुनौती दे डाली। सोमवार को पहली वारदात लुटेरे ने गोविंदपुरा (Govindpura) स्थित आर्य भवन (Arya Bhawan) के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved