उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

28 जून से महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन प्रारम्भ होंगे

  • ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट अनुसार दर्शन की अनुमति दी जायेगी
  • वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश

उज्जैन । भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिये 28 जून से दर्शन प्रारम्भ होंगे। ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर स्लॉट अनुसार दर्शन की अनुमति दी जायेगी। वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट (एक डोज लगवाने पर भी) या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड रिपोर्ट दिखाने पर ही मन्दिर परिसर में प्रवेश दिया जायेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में सभी देवस्थान दर्शन हेतु खुले रहेंगे। शीघ्र दर्शन के काउंटर खोले जायेंगे, किन्तु शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को भी वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट अथवा कोविड जांच रिपोर्ट दिखाना होगी। उक्त निर्णय श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में आज लिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह द्वारा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, प्रबंध समिति के सदस्य श्री विनीत गिरी महाराज, श्री आशीष पुजारी, श्री विजयशंकर शर्मा, श्री दीपक मित्तल, महाकाल मन्दिर प्रशासक श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, श्री प्रदीप गुरू मौजूद थे।


बैठक में निम्नानुसार अन्य प्रमुख निर्णय लिये गये :-

  • आगन्तुक श्रद्धालुओं को 28 जून से प्रात: 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक सात स्लॉट में ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शन की अनुमति दी जायेगी।
  • मन्दिर में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा।
  • गर्भगृह एवं नन्दी हाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • भस्म आरती एवं शयन आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  •  नि:शुल्क अन्नक्षेत्र को आधी क्षमता के साथ प्रारम्भ करने का अनुमोदन किया गया।
  • श्री महाकालेश्वर मन्दिर के समीप स्थित भूमि पर अतिक्रमित 147 मकानों में निवासरत 250 परिवारों को हटाकर प्रति परिवार तीन लाख रुपये के मान से राशि देने का निर्णय लिया गया। इनके हटने से लगभग 1.6 हेक्टेयर भूमि मन्दिर परिक्षेत्र के विस्तार के लिये उपलब्ध होगी।
  • इस बार श्रावण महोत्सव स्थगित रहेगा।
  • श्री महाकालेश्वर मन्दिर की नीमनवासा स्थित भूमि कुल रकबा 9.04 हेक्टेयर भूमि का तत्काल सीमांकन करवाकर बाउंड्री वाल व पम्प हाऊस निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
  • श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी श्री महेश शर्मा उस्ताद का कोरोना संक्रमण के कारण निधन होने से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
  • बैठक में कोष एवं लेखा शाखा, स्टोर शाखा, विधि शाखा द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट अनुमोदन, विभिन्न अनुष्ठान व्यय, फोटोग्राफर के मासिक शुल्क में छूट, पशु आहार एवं मेटिंग क्रय, विद्युत सज्जा आदि की निविदाओं का अनुमोदन किया गया।

क्रमांक 1850 एचएस शर्मा/जोशी

Kind Regards,

DIVISIONAL

PUBLIC

RELATIONS

OFFICE

UJJAIN (M.P.)

Tel.- 0734-2514620

proujjain2019@gmail.com

Share:

Next Post

इंडोनेशिया में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके 

Thu Jun 17 , 2021
जकार्ता। इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में भूकंप के तेज झटके (Strong earthquake tremors in Indonesia’s Maluku province) महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी (Warning) जारी की गई है। प्रारंभिक जानकारी में लोगों के घरों को नुकसान पहुंचने की बात कही गयी है। वीडियो […]