खेल

डीडीसीए ने पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा को लोकपाल और नैतिक अधिकारी नियुक्त किया

नई दिल्ली । दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा (Former Judge Justice Indu Malhotra) को अपना लोकपाल और नैतिक अधिकारी नियुक्त किया है। डीडीसीए ने बुधवार को अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान उक्त नियुक्ति की।


इंदु मल्होत्रा लोकपाल न्यायमूर्ति बदर दुर्रेज़ अहमद की जगह लेंगे। एजीएम और आगे के फैसलों के बारे में डीडीसीए के सलाहकार श्याम शर्मा ने बताया, “सभी छह बिंदु जो हमारे एजेंडे में थे, उन्हें पारित कर दिया गया है और हमारे नए लोकपाल न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा आज से ही पदभार संभालेंगे।हम राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली क्रिकेट का गौरव वापस पाने के लिए ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ।”

उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि दिल्ली के 5 से 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करें जैसे कि पहले हुआ था, हम अपने स्थानीय खिलाड़ियों के लिए भी काम करेंगे और हम उनके लिए सर्वश्रेष्ठ करेंगे।”

Share:

Next Post

सत्ता की जंग : तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के बीच शुरू हुआ संघर्ष, बरादर ने छोड़ा काबुल

Wed Sep 15 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में अंतरिम सरकार (interim government) का गठन हो गया है, लेकिन स्थाई सरकार को लेकर अभी भी गहमागहमी (hustle and bustle) बनी हुई है। अब खबर आ रही है कि तालिबान (Taliban) और हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) के बीच क्रेडिट को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है, जिसके बाद मुल्ला अब्दुल गनी […]