जबलपुर। गोहलपुर थानान्तर्गत साऊथ मिलौनीगंज (South Milauniganj under Gohalpur police station) में बीती रात पुराने टायर कारोबारी पर नशे के लिए पैसा न देने पर तीन बदमाशों ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडा एवं राड से हमला (attack with sticks and rods) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है ।
दोनों उससे नशे के लिये पैसों की मांग करने लगे। उसने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुये बेसवाल के डंडे एवं लोहे की राड से हमलाकर पीठ,दोनों हाथ,पैर चेहरे में चोटें पहुंचा दी। आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 294,327,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved