बड़ी खबर

केन्‍द्रीय कैबिनेट में फैसला-सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगेगी कोविड-19 वैक्सीन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में कोरोना महामारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में प्रकाश जावड़ेकर व रविशंकर ने जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि वैक्सीनेशन का दूसरा फेज सोमवार, 1 मार्च से शुरू किया जाएगा।’ जावड़ेकर ने बताया, ‘1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा।’



उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन के अलावा पुडुचेरी में राजनीतिक उठापटक पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने बताया, ‘देश में 30 हजार करोड़ रुपये के लैपटॉप व 3 हजार करोड़ रुपये के टैबलेट का खपत है जिसमें से 80 फीसद दूसरे देशों से आयात किया जाता है।’ उन्होंने नासकॉम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत की आइटी सर्विस का दुनिया में नाम है।

Share:

Next Post

यहां दो रुपये से भी कम में मिल रहा है एक लीटर पेट्रोल, लोग उठा रहे हैं पूरा लाभ

Wed Feb 24 , 2021
नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है। लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों को हलकान किया हुआ है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये के ऊपर पहुंच गई है। बीते दिनों सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि की। प्रतिदिन […]