व्‍यापार

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, कारोबार में नरमी का रुख

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में नरमी का रुख देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 48,385.28 अंक पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14,237.95 अंक पर रहा. बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 48,347.59 अंक और निफ्टी 14,238.90 अंक पर बंद हुआ था

आज शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस, फार्मा तथा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 210 अंकों से अधिक की गिरावट हुई।


सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट का रुख रहा. साढ़े दस बजे के आसपास सेंसेक्स 398.84 अंक गिरकर 47,948.75 अंक पर रहा. इसी तरह निफ्टी 105.70 अंक टूटकर 14,133.20 अंक पर रहा. इस दौरान सेंसेक्स ने 48,387.25 अंक के उच्चतम और निफ्टी ने 14,237.95 अंक के उच्च स्तर को छुआ.

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मात्र 10 में बढ़त रही, बाकी 20 कंपनियों के शेयर गिरावट का रुख लिए रहे. निफ्टी में भी हालात कमोबेश समान ही रहे. यहां 50 में से 34 कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी गई.

Share:

Next Post

Sunny Deol ने नकारे Deep Sidhu से सारे रिश्ते, अब किया Tweet

Wed Jan 27 , 2021
चंडीगढ़। ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के पीछे पंजाबी अभिनेता और गायक दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है। दीप सिद्धू का नाम भाजपा सांसद सनी देओल के साथ  भी जोड़ा जाता था। हालांकि हिंसा में दीप सिद्धू का नाम आने के बाद सनी देओल के ट्वीट कर इस मामले से […]