
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तेजस्वी का आरोप है कि क्लोज फाइट वाली सीटों पर नियमों की अनदेखी हुई, जिसकी वजह से उनके कई कैंडिडेट चुनाव हार गए। तेजस्वी के इन आरोपों पर पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने पलटवार किया है।
सुशील मोदी ने कहा है कि तेजस्वी अपनी हार का ठीकरा बेवजह आयोग पर फोड़ रहे हैं। मोदी ने कहा है कि कई ऐसी सीटें हैं, जहां एनडीए के उम्मीदवार कम वोटों के अंतर से हारे हैं। तेजस्वी यादव को लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया में विश्वास नहीं है, इसीलिए कम वोटों से हारने का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि 11 से ज्यादा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की हार दो हजार से भी कम अंतर से हुई है। इनमें मटिहानी 333, डेहरी 464 वोट, कुढ़नी 712 और बखरी में 777 वोट से एनडीए प्रत्याशियों की हार हुई है।
उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से कहा कि हम दुनिया को दो आंखों से देख रहे हैं मगर ध्यान रखें, हजारों आंखें हमको देख रही हैं। हमारी इस जीत में हजारों कार्यकर्ताओं, समर्थकों का महत्वपूर्ण योगदान है। जीतने वाला समझता है कि उसके कारण जीत हुई है, जबकि हारने वाला दूसरों पर दोषारोपण करता है। उन्होंने विधायकों को सुझाव दिया कि विधानसभा सत्र के बाद ‘धन्यवाद यात्रा’ पर निकलें, जिन गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान नहीं जा पाए हैं, वहां सबसे पहले जाएं, सभी पंचायतों में जाएं और सभी का जिसने वोट दिया है और जिसने वोट नहीं दिया है, उनका भी आभार व्यक्त करें। शादी-विवाद, श्राद्ध आदि किसी भी आमंत्रण को नहीं छोड़े, अपना मोबाइल हमेशा ऑन रखें तथा घर या कार्यालय में दो घंटे मिलने की जगह तय करें। आम लोगों के लिए मिल कर समस्या बताने की व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि अपनी सभी गतिविधियों से घर, परिवार, रिश्तेदारों और बेटा आदि को दूर रखें। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved