
नई दिल्ली. आदर्श नगर (Adarsh Nagar) स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) क्वार्टर में सोमवार देर रात लगी आग (fire broke out) में एक परिवार (same family) के तीन सदस्यों (members) की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 42 साल के अजय विमल, उनकी पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।
दमकल कर्मियों के मुताबिक मंगलवार देर रात 2.39 बजे पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कमरे से तीन जले हुए शव मिले।
आग घरेलू सामान में लगी थी। आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी राकेश भी घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved