img-fluid

दिल्ली ब्लास्ट सुनियोजित था या आकस्मिक… कार में कहां लगाया था डेटोनेटर? जांच में उठे सवाल

November 13, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के लाल किला के पास कार में हुए धमाके (Car Blast near Red Fort) में कई बड़े अपडेट सामने आए हैं। मामले से जुड़ी एक संदिग्ध लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (Red Ford EcoSport Car) फरीदाबाद जिले के खंदावली में जब्त की गई है। जांच में पता चला है कि विस्फोट में इस्तेमाल हुंदै i20 कार के साथ एक अन्य लाल रंग की कार भी थी। इसमें विस्फोट से जुड़े अन्य संदिग्ध मौजूद रहे हो सकते हैं। धमाके के 2 दिन बाद जांच से सामने आए तथ्यों ने 4 अहम सवालों को जन्म दिया है जो अब जांच टीमों की ओर से की जा रही छानबीन के केंद्र में हैं।


लाल किला ही क्यों?
बड़ा सवाल यह कि धमाके के लिए लाल किले के बाहर व्यस्त चौराहे को ही क्यों चुना गया। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक जांच अधिकारी ने बताया कि उनके पास यह मानने के पर्याप्त कारण हैं कि मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर ने ही लाल किला और चांदनी चौक के आसपास विस्फोट की योजना बनाई थी क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इन इलाकों में खरीदारी के लिए आते हैं।

CCTV फुटेज से पता चलता है कि i20 कार लगभग चार घंटे तक इलाके में और उसके आसपास खड़ी रही। कार सुनहरी मस्जिद के पास 3 घंटे से ज्यदा समय तक खड़ी रही। फिर यह दरियागंज और छत्ता रेल कट ट्रैफिक सिग्नल के बीच नेताजी सुभाष मार्ग और शांतिवन रोड पर चलती रही। विस्फोट से लगभग 10 मिनट पहले कार नेताजी सुभाष मार्ग पर एक प्रसिद्ध मंदिर के पास कुछ देर के लिए रुकी भी थी।

अधिकारी ने बताया कि हम इस संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं कि कार चला रहे संदिग्ध ने पहले मंदिर के आसपास विस्फोट करने की कोशिश की होगी। यह भी संभावना है कि उमर ने मंदिर के पास गाड़ी रोकी हो लेकिन नो-पार्किंग जोन होने के कारण उसे आगे बढ़ना पड़ा हो। ऐसा भी हो सकता है कि उसके रुकने से सुरक्षा और यातायात कर्मियों का ध्यान आकर्षित हुआ हो जिससे वह घबरा कर आगे बढ़ गया हो।

धमाका सुनियोजित था या आकस्मिक?
क्या यह विस्फोट किसी सोची-समझी योजना का नतीजा था या किसी हताशा में किया गया कृत्य? जांच अधिकारी 3 संभावनाओं 1- पूर्व नियोजित हमला, 2- घबरा कर विस्फोट, 3- किसी अस्थिर उपकरण के कारण आकस्मिक विस्फोट… पर जांच कर रहे हैं। जांच से वाकिफ एक दूसरे वरिष्ठ अधिकारी ने बताया- हम यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या विभिन्न राज्यों में उसके साथियों की गिरफ्तारियों से दहशत फैल गई थी, जिसके चलते उमर विस्फोटक लेकर भाग गया। इस योजना का खुलासा शायद कभी न हो क्योंकि मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर संभवत: विस्फोट में मारा गया।

Share:

  • बिहार: महागठबंधन को अब भी उम्मीद.. विधायकों को दूसरे राज्यों में शिफ्ट करने की तैयारी

    Thu Nov 13 , 2025
    नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में तमाम एग्जिट पोल (All Exit Polls) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अगुआई में एनडीए की भारी जीत बता रहे हैं, वहीं महागठबंधन (Grand Alliance) को अभी भी खुद पर भरोसा है। ऐसे में महागठबंधन (Grand Alliance) ने नतीजों के फौरन बाद अपने विधायकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved