
नई दिल्ली। दिल्ली कार ब्लास्ट (Delhi car blast) में आतंकी (terrorist) उमर (Umar) की मौत हो चुकी है. दिल्ली आतंकी हमले में डॉक्टर उमर ने खुद को उड़ा लिया था. डीएनए सैंपल (DNA samples) से कन्फर्म हो गया है. इस बीच आतंकी उमर और उसके गिरफ्तार साथी डॉक्टरों को लेकर नया खुलासा हुआ है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार आतंकी डॉक्टर्स और उमर के हैंडलर्स की पहचान हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकी डॉक्टर्स जिस हैंडलर के संपर्क में थे, वह दिल्ली से कोसों दूर तुर्की में बैठा है.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार ब्लास्ट में मारा गया आतंकी डॉक्टर उमर और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार आतंकी जिस हैंडलर से संपर्क में थे, उसका नाम UKasa था. अब सवाल है कि आखिर ये UKasa कौन है, क्या यह फेक नाम है या फिर कोड नेम? यह कहां रहता है और इसकी मुलाकात कब और कहां इन आतंकी डॉक्टर्स से हुई? आखिर इसका जैश से क्या कनेक्शन.
कौन है यह Ukasa?
सूत्रों ने अभी तक की जांच के आधार पर बताया है कि डॉक्टर्स आतंकियों के हैंडलर का नाम Ukasa एक कोड नेम भी हो सकता है. ऐसा जांच एजेंसियों को शक है. 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट के साथ गिरफ्तार आतंकी डॉक्टर्स सेशन ऐप (Session aap) के जरिए हैंडलर से संपर्क करते थे. फिलहाल, हैंडलर की लोकेशन अंकारा (Ankara) की बताई जा रही है. यह जैश से जुड़ा हो सकता है. अंकारा तुर्की की राजधानी है. इससे पहले भी दिल्ली ब्लास्ट का तुर्की कनेक्शन सामने आया था.
दिल्ली ब्लास्ट का तुर्की कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, मार्च 2022 में कुछ लोग भारत से तुर्की गए थे. शक है कि उसी दौरान इनका ब्रेन वॉश किया गया था. सूत्रों का कहना है कि आतंकी डॉक्टर उमर, आदिल और मुजम्मिल तुर्की गए थे. वहां उनकी मुलाकात हैंडलर्स से हुई थी. एजेंसियों को पता चला है कि हैंडलर ने तुर्की में उनके ठहरने और आने-जाने की व्यवस्था की थी. यह एक संगठित अंतरराष्ट्रीय समर्थन संरचना का संकेत देता है. दिल्ली कार ब्लास्ट में एक कट्टरपंथी नेटवर्क का भी खुलासा हुआ है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि इसने कथित तौर पर पूरे भारत में बड़े पैमाने पर हमलों की योजना बनाई थी.
दिल्ली ब्लास्ट में क्या हुआ?
जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में डॉक्टर्स टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने मिलकर रेड मारी थी. फरीदाबाद में रेड के दौरान 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया गया. यह सब सोमवार की सुबह हुआ. सोमवार की ही शाम को दिल्ली के चांदनी चौक पर लाल किले के पास एक कार धमाका हुआ. उस कार को आतंकी डॉक्टर उमर चला रहा था. उसने उस कार में खुद को उड़ा लिया. उस कार धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved