img-fluid

Delhi : कॉस्मेटिक की फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक शव बरामद

February 27, 2021

नई दिल्ली ​​। उत्तरी जिले के प्रताप नगर इलाके स्थित एक फैक्टरी में शनिवार तड़के आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस समेत दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। पुलिस ने फैक्टरी से एक शव बरामद किया है, जिससे पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। वहीं खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम चल रहा है।



दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार तड़के दमकल विभाग को सूचना मिली कि प्रताप नगर इलाके स्थित एक फैक्टरी में आग लग गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दमकल की एक-एक कर करीब 18 गाड़ियां मौके पर भेजी गई।

निदेशक के अनुसार, सब लोग यहां से निकल गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई है। इनमें दमकल विभाग का एक व्यक्ति में शामिल है। वहीं पुलिस के अनुसार, आग गुलाबी बाग इलाके में कॉस्मेटिक की फैक्टरी में लगी है। पुलिस को घटना स्थल से जली हुई हालत में एक शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Share:

  • आज के दिन करें ये उपाय, बनी रहेगी शनिदेव की कृपा दृष्टि

    Sat Feb 27 , 2021
    आज का दिन शनिवार (Saturday) है और आप तो जानते ही हैं कि शनिवार (Saturday) का दिन शनिदेव (Shani Dev) को समर्पित होता है। शास्त्रों के मुताबिक, शनिदेव (Shani Dev) को न्याय का देवता कहा गया है। नियमानुसार पूजा और व्रत करने वालों पर शनिदेव की कृपया हमेशा बनी रहती है। वहीं अगर शनिदेव नाराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved