
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के ग्रेटर कैलाश-2 (Greater Kailash-2) के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) में टीचर (Teacher) द्वारा अन्य छात्रों (Students) के सामने 5 साल के एक दिव्यांग बच्चे (disabled child) के साथ दुर्व्यवहार (misbehaviour) किए जाने की घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल की शिकायत पर शनिवार को आरोपी महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना 25 अप्रैल को हुई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र जब पहली से दूसरी कक्षा में जा रहा था तभी दूसरे टीचर ने उसका चेहरा देखा। दूसरे टीचर को लगा कि उसे थप्पड़ मारा गया है। उसने जब लड़के से पूछा कि क्या स्कूल में किसी ने उसको पीटा है। इस पर पीड़ित बच्चे ने अपनी आपबीती बताई। उसने कहा कि आरोपी महिला टीचर ने उसके मुंह पर टेप लगा दिया और उसके हाथ बांध दिए। वहीं आरोपी का कहना था कि बच्चा उसकी बात नहीं सुन रहा था। वह उसे लगातार परेशान कर रहा था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रिंसिपल को जब घटना की जानकारी दी गई तो उसके बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। इस फुटेज में बच्चे के आरोपों की पुष्टि हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है। पुलिस वारदात की जांच कर रही है। प्रधानाचार्य ने आरोपी महिला टीचर को पढ़ाने की ड्यूटी से हटाने का फैसला किया। आरोपी को कुछ घंटों के भीतर अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया सीसीटीवी हार्ड डिस्क पुलिस अधिकारी को सौंप दी गई है।
उक्त बच्चे के माता-पिता को स्कूल की ओर से घटना की जानकारी दी गई। यही नहीं अनुकरणीय कार्रवाई करने के लिए स्कूल प्रबंध समिति की आकस्मिक बैठक में आरोपी को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया। इस स्कूल को 300 से अधिक सीडब्ल्यूएसएन छात्रों के लिए घर का अवसर मिलने का सौभाग्य मिला है। जारी बयान में कहा गया है कि स्कूल छात्रों की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved