बड़ी खबर

डेंगू का खतरा अब और बढ़ा, आ गया D-2 वेरिएंट

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कहर बरपा रहा डेंगू (Dengue) अब खतरनाक रूप ले चुका है। हरियाणा (Haryana) के पलवल में 10 मरीजों (Patient) की मौत (Death) के बाद भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा की गई मरीजों की रक्त जांच में डेंगू (Dengue)  का डी-2 स्ट्रेन पाया गया है। यह स्ट्रेन बहुत घातक होता है, जो ब्लीडिंग का कारण बनता है और प्लेटलेट काउंट को प्रभावित करता है।
क्या है डी-2 स्ट्रेन

यह स्ट्रेन काफी खतरनाक है, जिसमें बीमारी पैदा करने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है। इसे डेंगू शॉक सिंड्रोम से जोडक़र देखा जाता है, जिससे बुखार (Fever) के साथ अचानक ब्लड प्रेशर (Blood pressure ) कम होता है और मरीज की मृत्यु हो जाती है।


प्रदेश में डेंगू के 2200 मरीज
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  में मंदसौर, इंदौर (Indore) सहित 7 जिले डेंगू से प्रभावित हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 2200 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। कई जिलों में अस्पताल (Hospital) पूरी तरह पटे हुए हैं। प्रदेश में हर दिन 100 से ज्यादा मरीज (patient) मिल रहे हैं। वहीं छिंदवाड़ा में भी 40-50 मरीज मिल रहे हैं।

मध्यप्रदेश प्रदेेश में चलेगा फाग अभियान
मप्र में 15 सितंबर को डेंगू के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ी जाएगी और प्रदेश स्तर पर फाग अभियान चलाकर डेंगू प्रभावित इलाकों को सेनिटाइज किया जाएगा। साथ ही इंदौर, भोपाल सहित सभी जिलों में लार्वा मिलने पर 500 से 1000 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा।

मुख्यमंत्री के आदेश, अस्पतालों में डेंगू मरीजों के अलग बेड बनाएं
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर व अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों के लिए अलग से बेड और आइसोलेशन सेंटर बनाएं और लगातार मानीटरिंग करें।

Share:

Next Post

राजबाड़ा के बाजारों की दुकानों के बाहर सामान रखा मिला तो दुकानें होंगी सील

Sat Sep 11 , 2021
कलेक्टर के दौरे के बाद व्यापारियों ने भी दिया आश्वासन आज से व्यापारी भी क्षेत्र को आदर्श बनाने में करेंगे प्रशासन का सहयोग इंदौर। पिछले दो माह से अधिक समय से राजबाड़ा क्षेत्र (Rajwada Area) को आदर्श व्यावसायिक क्षेत्र ( commercial area) बनाने की मांग और यहां से फुटपाथी तथा सडक़ पर सामान रखकर बेचने […]