मनोरंजन

मां बनीं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा, सेरोगेसी से हुआ बच्चे का जन्म

मुंबई। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Actress Priyanka Chopra) मां बन गई (Priyanka Chopra becomes mother) हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. बच्चे का जन्म सेरोगेसी (surrogacy) के जरिए हुआ है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने साल 2018 में अमेरिकी गायक निक जोनस (American singer Nick Jonas) से शादी रचाई थी. प्रियंका चोपड़ा साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीत चुकी हैं.
प्रियंका चोपडा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, ‘हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरोगेसी के जरिए हम एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हम सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि इस विशेष समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए, हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. धन्यवाद’



राजस्थान में पारंपरिक तरीके से साल 2018 में निक जोनस से शादी रचाने के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ज्यादातर समय अमेरिका में ही अपने पति के साथ रहती हैं.

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं. वो एक वक्त में फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्री रह चुकी हैं. उन्हें अपनी शानदार एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं.

2016 में, भारत सरकार ने प्रियंका चोपड़ा को पद्म श्री से सम्मानित किया था और टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक माना था. फोर्ब्स ने भी उन्हें दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में जगह दी थी.

साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने तमिल फिल्म थमिज़न (2002) के साथ अपने फिल्मी करियक की शुरुआत की थी. फिर उन्होंने द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई (2003) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. साल 2003 में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंदाज बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, उसके बाद 2003 में फिल्म मुझसे शादी करोगी, 2004 में आई थ्रिलर फिल्म ऐतराज़ के लिए आलोचकों ने भी उनके एक्टिंग की प्रशंसा की थी.

इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने साल 2006 में डॉन, 2008 में फैशन जैसी फिल्मों में काम किया. फैशन फिल्म में एक परेशान मॉडल की भूमिका निभाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. बॉलीवुड में पैर जमाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय के जरिए नाम कमाया. विशेष रूप से 2021 में द व्हाइट टाइगर और साइंस फिक्शन द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स के लिए उन्हें खूब तारीफ मिली.

प्रियंका चोपड़ा ने पर्यावरण और महिलाओं के अधिकारों जैसे सामाजिक मुद्दों के लिए भी काम किया है. उन्होंने 2006 से यूनिसेफ के साथ काम किया है और उन्हें 2010 और 2016 में बाल अधिकारों के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक यूनिसेफ सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था.

Share:

Next Post

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर छतरपुर में कर्मचारी की कमरे में बंदकर पिटाई

Sat Jan 22 , 2022
सागर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में एक कर्मचारी (Employee) को कमरे में बंद (Locked Room) कर पीटने का मामला सामने आया है। पिटने वाले शख्स का नाम आनंद दयाल ( Anand Dayal) है। वह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) में संभागीय लेखापाल (Divisional Accountant)  है। आनंद […]