विदेश

चीन में बाढ़ से तबाही, 141 लोगों की मौत, कई लोग लापता


बीजिंग। चीन के विभिन्न क्षेत्रों में आयी बाढ़ से 141 लोग की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए है। अधिकारियों ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी मुहैया कराई है ।

देश के बाढ़ नियंत्रण और सुखा राहत कार्यालय ने एक बयान में कहा,“12 जुलाई तक जियांग्शी, अनहुई, हुबेई, और हुनान के प्रांतों सहित 27 क्षेत्रों में बाढ़ के कारण 37.9 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के कारण 141 लोग की मौत हो गई और कई अन्य लापता है तथा 2.25 लाख लोगों को बचाया गया है।”

उन्होंने कहा कि कई सप्ताह हो रही मूसलाधार बारिश से यांग्त्ज़ी सहित कई नदियों में बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से 28,000 से अधिक इमारतों नष्ट हो गई है और करीब 11.7 करोड़ का नुकसान हुआ है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नागरिकों से की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरुरी सावधानी बरतने का आह्वान किया है।

Share:

Next Post

मप्र के 28 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

Mon Jul 13 , 2020
भोपाल।मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 28 नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। क्रमांक नाम विभाग किस खेमे से 1 गोपाल भार्गव लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग पहले भी मंत्री रहे 2 विजय शाह वन पहले भी मंत्री रहे 3 जगदीश देवड़ा वाणिज्यिक कर, वित्त और योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी पहले […]