
इंदौर। कटकटपुरा में पतंग उड़ाने को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े उलझ गए और खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हालांकि हमले में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। बाद में पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की। आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है। सिलावटपुरा की रहने वाली नजमा बी पति हनीफ की शिकायत पर सोनू, वसीम, जावेद, इमरान, सईद, अबूजर और अली पर केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके और दूसरे पक्ष के बच्चे अपनी-अपनी छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान बच्चों के बीच कहासुनी हुई और बच्चों के झगड़ों में बड़े आ गए।
पीडि़ता का आरोप है कि हथियार लेकर आए दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में मोहम्मद हुसैन, उसका भाई नौशाद, बेटा बिलाल और फिरोज घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दूसरे पक्ष के भी कुछ लोगों को चोटें आई हैं। जो विवाद हुआ था उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरे पक्ष के मोहम्मद वसीम की शिकायत पर हनीफ, गुड्डू, नौशाद, बिलाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरा विवाद पड़ोसियों का है। अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायलों का इलाज जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved