खेल

दिविज शरण और अंकिता रैना हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

मेलबर्न। भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और अंकिता रैना वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के युगल मुकाबले के पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। शरण और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को पहले दौर में जर्मन जोड़ी केविन कराविट्ज और यानिक हांफमान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

शरण और जेलेने की जोड़ी को जर्मन.जोड़ी ने एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 6-1,6-4 से शिकस्त दी।


वहीं,महिला युगल वर्ग में अंकिता और रोमानिया की उनकी जोड़ीदार मिहाएला बुजारनेस्कू को पहले दौर में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी बेलिंडा वुलकॉक और ओलिविया गादेकी ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

शरण और अंकिता से पहले रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल वर्ग का मुकाबला हारकर बाहर हो गए थे। हालांकि वह चीन की अपनी जोड़ीदार डुआन यिनगिंग के साथ ब्रिटेन के जैमी मरे और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी मातेक सैंड्स के खिलाफ मिश्रित युगल वर्ग के पहले राउंड में चुनौती पेश करेंगे।

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलियन ओपनः गावरिलोवा को हराकर तीसरे दौर में पहुंची एश्ले बार्टी

Thu Feb 11 , 2021
मेलबर्न। दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकलवर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में बार्टी ने हमवतन डारिया गावरिलोवा को एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-1, […]