जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

इन लक्षणों से पहचाने कहीं आपकों डायबिटीज तो नहीं

किसी को डायबिटीज हो इससे पहले वह अपने में शरीर में ये 10 लक्षण देखकर डायबिटीज के बारे में जानकारी पा सकता है। जानिए क्या हैं ये लक्षण।

वैसे तो हर किसी की शारीरिक अनुकूलता के अनुसार डायबिटीज होने पर अलग-अलग लक्षण हो सकते हैं लेकिन कुछ लक्षण ऐसे लगभग डायबिटीज के सभी मरीज में पाई जाती हैं।

– बार बार पेशाब आना।

– बहुत ज्यादा प्यास लगना।

– भूख बढ़ जाना।

– वजन घटना।

– थकावट होना।

– किसी काम में मन न लगना और एकाग्रता की कमी होना।

– हाथ या पांव सुन्न पड़ना या अकड़ जाना।

– धुंधला दिखाई देना।

– बार-बार इंफेक्शन होना।

– घावों का देरी से ठीक होना।

– उल्टी और पेट में दर्द होना।

Share:

Next Post

फेसबुक ने कोरोना वायरस से संबंधित 70 लाख फर्जी पोस्ट हटाए

Wed Aug 12 , 2020
सैन फ्रांसिस्को । फेसबुक इंक ने मंगलवार को बताया कि उसने दूसरी तिमाही में कोरोना संक्रमण से संबंधित 70 लाख फर्जी पोस्ट हटाए हैं। इनमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए साझा किए गए अविश्वसनीय उपायों से संबंधित पोस्ट भी शामिल हैं। फेसबुक ने छठी कम्युनिटी स्टैंडर्ड इन्फोर्समेंट रिपोर्ट के तहत आंकड़े जारी किए हैं। […]