इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, रातभर हड़ताल 6 लोगों पर केस दर्ज

पोस्टमार्टम कराए बिना लाश ले जाने पर एमवाय में बवाल…
इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में होली (holi) वाली रात एक युवक के शव (dead body) को बिना पोस्टमार्टम (post mortem) कराए ले जाने की बात पर विवाद (controversy) हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मृतक के समर्थकों और परिवार वालों ने न सिर्फ डॉक्टरों (doctors) के साथ विवाद किया, बल्कि उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके कारण अस्पताल (hospital) में अफरा-तफरी मच गई। घटना के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल (strike) कर दी। पुलिस ( police) ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट (report) दर्ज की है।


मिली जानकारी के अनुसार पाटनीपुरा बेकरी गली (Patnipura Begri Gali) में रहने वाला राजा पिता प्रकाश घर की सीढिय़ों से गिरकर घायल हो गया था, जिसका एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में उपचार चल रहा था। होली वाली रात उसकी मौत हो गई। इस दौरान उसके परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही ले जाने लगे। वहां तैनात डॉक्टर विश्वामित्र (doctor Vishwamitra) ने उन्हें रोका और शव नहीं ले जाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर मृतक के परिजन भडक़ गए और डॉक्टर को गालियां देने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट की आ गई। मृतक के परिवार वालों व साथियों ने डॉक्टरों को अस्पताल में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) में कैद हुआ है। घटना के विरोध में डॉक्टरों ने रात को चार घंटे तक कामकाज ठप कर हड़ताल कर दी। हालांकि बाद में डॉक्टर विश्वामित्र की रिपोर्ट पर रोहित, कमलेश और उसके साथियों के खिलाफ संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj police) ने प्रकरण दर्ज किया। बताया जा रहा है कि मारपीट में डॉ. विश्वामित्र, डॉ. प्रेम, डॉ. राहुल, डॉ. जूजर नूरुद्दीन को भी चोटें आई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) निकालकर जांच कर रही है, ताकि मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Share:

Next Post

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आयी कमी, बीते 24 घंटे में मिले 2,075 नए मरीज

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान शनिवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 2,075 नए मरीज (new patients) मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,383 रही, जबकि […]