बड़ी खबर

अब जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी जोशीमठ जैसे हालात, इमारतों में दरारें, 19 घरों को कराया गया खाली

डोडा (Doda) । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले में भी जोशीमठ जैसा संकट सामने आया है. जिले के एक गांव की जमीन धंस (land subsidence) रही है जिसके चलते इमारतों में लगातार दरारें (cracks in buildings) आ रही हैं. परिवारों को घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. अब तक 19 घरों, 1 मस्जिद और 1 मदरसे को खाली कराया गया है. निवासियों में दहशत का माहौल है.

डोडा शहर से 35 किमी दूर किश्तवाड़-बटोटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ठाठरी इलाके के नई बस्ती गांव में मिट्टी के खिसकने के कारण घरों की दीवारों में दरारें आईं तो छतें और दीवारें गिरने लगी. अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी खिसकने के कारणों की जांच के लिए विशेषज्ञों को गांव भेजा गया है. डोडा के उपायुक्त विशेष महाजन ने कहा, हम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.


19 परिवारों को किया गया शिफ्ट
अधिकारियों ने बताया कि दरार आने के बाद अब तक 19 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. गांव में एक मस्जिद और एक मदरसे को भी असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. गांव के कुछ घरों में 2 महीने पहले दरारें आनी शुरू हो गई थीं, लेकिन गुरुवार को भूस्खलन से स्थिति और खराब हो गई, जिससे क्षतिग्रस्त इमारतों की संख्या करीब दो दर्जन पहुंच गई.

सूचना मिलने के बाद उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गांव का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. कुछ परिवार कुछ परिवार जिला प्रशासन के एक अस्थायी आश्रय में गए हैं, जबकि कई अन्य अपने रिश्तेदारों या परिजनों के साथ शिफ्ट हुए हैं.

डीएम ने कहा- बचना मुश्किल
डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने शुक्रवार (2 फरवरी) को बताया कि दिसंबर में एक घर में दरारों की सूचना मिली थी. कल तक 6 इमारतों में दरारें थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़ रही हैं ये इलाका नीचे की ओर जा रहा है, इसका बचना मुश्किल है. सरकार की कोशिश है कि इसे यहीं रोक दिया जाए.

गांव में दहशत
गांव की एक महिला ने बताया कि वह 15 साल से यहां रह रही है लेकिन पहली बार ऐसा देखा गया है. गांव के 50 से अधिक परिवारों में दहशत का माहौल है. उन्होंने बताया कि गुरुवार के भूस्खलन के बाद अधिकांश घरों में दरारें आ गईं. गांव के एक शख्स ने बताया कि नई बस्ती को लगभग दो दशक पहले बसाया गया था और यहां पहले ऐसी कोई समस्या नहीं देखी गई थी.

Share:

Next Post

नहीं रहे मशहूर फैशन डिज़ाइनर पाको रबान, 88 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Sat Feb 4 , 2023
फ्रांस (France)। इंटरनेशनल फैशन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने माने फैशन डिज़ाइनर और परफ्यूम कारोबारी पाको रबान (Paco Rabanne) का निधन हो गया है। 88 वर्ष की उम्र में पाको ने अपनी आखिरी सांस ली। उनके ‘फैशन हाउस’ से जुड़ी एक वेबसाइट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिसके बाद से […]