फ्रांस (France)। इंटरनेशनल फैशन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने माने फैशन डिज़ाइनर और परफ्यूम कारोबारी पाको रबान (Paco Rabanne) का निधन हो गया है। 88 वर्ष की उम्र में पाको ने अपनी आखिरी सांस ली। उनके ‘फैशन हाउस’ से जुड़ी एक वेबसाइट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिसके बाद से ही देश-विदेश से फैन्स और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
‘पुईग’ ने एक बयान में कहा, “ हाउस ऑफ पाको रबान हमारे दूरदर्शी डिजाइनर और संस्थापक को श्रंद्धाजलि देता है, जिनका आज 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वह 20वीं सदी के मौलिक फैशन शख्सियतों में शामिल थे। उनकी धरोहर सुरक्षित रहेगी।” बता दें कि रबान का फैशन हाउस पेरिस में अपने संग्रह का प्रदर्शन करता है। फैशन हाउस को 27 फरवरी से तीन मार्च तक होने वाले ‘फैशन वीक’ में इस ‘ब्रांड’ के नये परिधानों का प्रदर्शन करना है।
नई दिल्ली (New Delhi) । चेन्नई (Chennai) स्थित दवा कंपनी (pharmaceutical company) ने अपने आई ड्रॉप (eye drop) के उत्पादन को फिलहाल रोक (ban) दिया है. इस आई ड्रॉप के इस्तेमाल से कथित तौर पर अमेरिका (America) में कई लोगों के आंखों की रोशनी जाने और कुछ की मौत की बात भी सामने आई है. […]
मुंबई। हिंदी सिनेमा(Hindi Cinema) में कई ऐसी अभिनेत्रियां (Actresses)रही चुकी हैं जिन्होंने लोगों को ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग(Acting) का कायल बनाया बल्कि अपनी गजब की खूबसूरती से भी लोगों के दिल पर राज किया। इन्हीं अभिनेत्रियों की सूची में आती हैं एक्ट्रेस लीला नायडू (Actress Leela Naidu) जो 50 और 60 के दशक में […]
इस साल ईद पर बड़ा धमाका होने वाला हैं। हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे’ की ईद पर रिलीज की घोषणा के बाद अब जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2 ‘ को भी फिल्म के मेकर्स नेईद पर ही रिलीज किये जाने का फैसला लिया हैं। जॉन अब्राहम और दिव्या […]
डेस्क। उर्फी जावेद मनोरंजन जगत का वो चेहरा हैं, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा होती रहती है। वह कुछ भी करें, हर बार सुर्खियों में आ जाती हैं। उर्फी ने हर बार अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरान किया है। वह कई बार अपने कटे-फटे कपड़ों की वजह से ट्रोल हुई […]