व्‍यापार

घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक की शुरुआत मजबूती के साथ

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के साथ शुरुआत की है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 374.42 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,062 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहींं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 109.50 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,204.75 के आसपास कारोबार कर रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ये बैंक देते हैं एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए कहां लगाना चाहिए पैसा

Wed Aug 5 , 2020
नई दिल्ली. अगर आप बिना किसी रिस्क और नुकसान के इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे आसान तरीका है बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट। इस स्कीम में निवेश पर गारंटीड रिटर्न मिलता है और पैसे डूबने का डर भी नहीं होता है। यही कारण है कि देश में फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी निवेश की सबसे […]