img-fluid

‘सपने अमीरों का विशेषाधिकार नहीं’, गौतम अदाणी बोले- ये उन लोगों का पुरस्कार जो…

January 20, 2025

नई दिल्ली। सपने अमीरों का विशेषाधिकार नहीं हैं, वे उन लोगों का पुरस्कार हैं जो विश्वास करने और अथक परिश्रम करने का साहस करते हैं। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने यह बात अहमदाबाद में अदाणी इंटरनेशनल स्कूल में अपने संबोधन में कही। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने में सपनों, कड़ी मेहनत और लचीलेपन की शक्ति का बहुत महत्व है। अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए, उन्होंने बिना किसी रोडमैप, संसाधनों या कनेक्शन के शुरुआत करने की बात स्वीकार की।


उन्होंने कहा, “लेकिन उनके पास कुछ सार्थक बनाने का सपना था। उन्होंने कहा , “मैं हर एक दिन इसका सपना देखता था। और जब मैं पीछे देखता हूं- तो मैं कह सकता हूं कि सपने अमीरों का विशेषाधिकार नहीं हैं। वे उन लोगों का पुरस्कार हैं जो विश्वास करने और अथक परिश्रम करने का साहस करते हैं।” अदाणी ने भारत के सबसे तेजी से बढ़ते समूह अदाणी समूह के बारे में कहा कि कंपनी की सफलता व्यवसाय बनाने से कहीं आगे है। उन्होंने कहा, “हमने जो भी निर्णय लिया, जो भी जोखिम उठाया, वह एक लक्ष्य से प्रेरित था। हम ऐसा कुछ कैसे बना सकते हैं जो अधिक से अधिक लोगों की सेवा करे? यह हमारे सपनों को पंख देने का साहस और किसी और की तुलना में अधिक ऊंची और तेज उड़ान भरने की दृढ़ता के बारे में है।”

Share:

बाबा बागेश्वर ने कहा- ‘अपने मकसद से भटक रहा महाकुंभ’, हर्षा-मोनालिसा को लेकर कही ये बात

Mon Jan 20 , 2025
छतरपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में जारी महाकुंभ (Maha Kumbh) इन दिनों सुर्खियों में है। महाकुंभ मेला के दौरान माला विक्रेता मोनालिसा (Monalisa) और आईआईटी बाबा अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) भी अपने-अपने कारणों से चर्चा में है। माला विक्रेता की नीली आंखों और सादगी के कारण लोग उसे ‘मोनालिसा’ कहकर पुकारने लगे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved