img-fluid

राजस्थान में मटके से पानी पीना दलित को पड़ा महंगा, आरोपियों ने बेरहमी से पीटा

January 22, 2025

झुंझुनू। आज भी हमारे देश में छुआछूत की बीमारी कायम है। ऐसा ही उदाहरण राजस्थान (Rajasthan)  में झुंझुनू जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र (Pacheri Kalan police station area) में सुनने को आया जहां पानी का घड़ा छूने पर एक दलित की बेरहमी से पिटाई की वारदात सामने आई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक ईंट भट्टा मालिक ने पानी के घड़े को हाथ लगाने पर कथित तौर पर दलित ट्रैक्टर चालक को बुरी तरह पीट दिया।

पचेरी कलां थानाक्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब ट्रैक्टर चालक चिमन लाल मेघवाल वहां ईंट लेने गया था। पुलिस के अनुसार, पैसे देने के बाद चिमन लाल घड़े से पानी पीने लगा तो भट्ठा मालिक विनोद यादव ने उसे लात मार दी।



पुलिस ने बताया कि इसके बाद में विनोद और दो अन्य लोग उसे कार से हरियाणा के रेवाड़ी ले गए और बेल्ट से उसकी पिटाई की। उसे छोड़ने के लिए परिवार से 1.5 लाख रुपये मांगे। पीड़ित के भाई की ओर से पैसे दिए जाने के बाद उसे छोड़ा गया। पुलिस उपनिरीक्षक राजपाल ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित ने इस संबंध में रविवार को मामला दर्ज कराया।

शरीर पर चोट के निशान
राजपाल के मुताबिक चालक के शरीर पर चोट के निशान थे और उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया गया। उपनिरीक्षक ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसे घड़े से पानी पीने पर पीटा गया। उन्होंने कहा कि अभी मामले में पूछताछ जारी है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • महू में आंबेडकर जन्म स्थल पर राहुल-प्रियंका 25 मिनट तक रुकेंगे

    Wed Jan 22 , 2025
    बौद्ध प्रार्थना में भी लेंगे भाग, फोटो सेशन भी होगा इंदौर । गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अगले दिन महू (Mhow) में आयोजित कांग्रेस (Congress) के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 25 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved